Priyanshi-Thoughts
Made in 2021
Step into our world of imagination — where stories breathe, poems speak, and thoughts come alive.
Made in 2021
Step into our world of imagination — where stories breathe, poems speak, and thoughts come alive.
उन दिनों भारत के मध्य में इस स्थान था। जो
पक्षीराज नाम से विख्यात था, वह प्रदेश पक्षियों की अनेकों
प्रजातियों से प्रसिद्ध था। और वहां के लोगों को भी पक्षियों से बहुत लगाव था, वहां पर सबसे अधिक तोतों
की प्रजातियां थी, जो अपने रंग और अपने अनोखे रूप से बहुत प्रसिद्ध थी। और तोतों की प्रजातियों का एक
गुट जिसका नाम 'कर्रा सुगा ' शुद्धाकिनी नदी के किनारे अपना बसेरा बनाए हुए थे।
शुद्धाकिनी नदी अपने नाम की तरह शुद्ध थी वहां रहने वाले पशु पक्षी उसी शुद्ध जल से अपना प्यास बुझाते
थे। उसी नदी के तट पर एक बहुत विशाल बरगद का पेड़ था, जहां पर मीना मानस नाम के तोते, अंडा देने के लिए
एक घोसले का निर्माण कर रहे थे। मानस तिनका डूडने जाता और मीना घोंसला को बना रही थी। और दौ दिन बाद
मीना ने चार अंडे दिए।
हमार जीवन एक अथाह समुद्र है, जिसे ठहरने के लिए भूमि अर्थात सहारे, और विश्वास की आवश्यकता होती है। सहारातो हमें हमारे परिवार और हमारे प्रिय जनों से मिल ही जाता है, परंतु बात विश्वास की है। विश्वास पाना बहुत ही दुर्लभ है, पर हम सबसे अधिक विश्वास अपने आप पर करते हैं, परंतु हम भी औरों की तरह एक मनुष्य ही है, जिसमें लालच और द्वेष की भावना है, उसमें हमारी अच्छाई दबी बैठी हुई है। पर कभी-कभी ऐसा भी समय आता है कि जब हम कोई गलत कार्य कर रहे हैं तो उस समय हमको अपने ऊपर विश्वास होता है कि हम सही हैं, और हम जल्दबाजी में गलत निर्णय ले बैठते हैं, जिससे आगे चलकर हमें तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हमारे जीवन में हमें एक...
This is a fictional story about how Pluto
became a dwarf planet.
Once upon a time, there was a planet named Pluto. But this planet was on the verge of complete
destruction. Its people were unhappy, constantly fighting among themselves.
There was no unity, no compassion, and very little humanity left. Pollution had wiped out almost all
life, and only a few
animals remained.
Hello! I'm Priyanshi Sahu, and I have a deep love for storytelling and poetry — in both
Hindi and English. Writing has always been my way of expressing thoughts, emotions, and
imagination.
I created this website back in 2021, at a time when I had just started exploring both
writing and coding. I built this site completely on my own — without
the help of AI or modern tools — using basic HTML and CSS, purely out of curiosity and a passion to
share my words with the world.
While the site may not include fancy features or high-end design, it holds something much more
meaningful: authenticity. Every story and poem here comes straight from the heart,
written during a time when creativity mattered more to me than perfection.
Thank you so much for being here. I hope you enjoy reading my work and seeing a glimpse of where it all
began — both as a writer and as a self-taught coder.